केंद्रीय मंत्री ने की नल-जल योजना की समीक्षा

ससमय काम पूर्ण करने का निर्देश

73

रांची : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नल जल योजना पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जतायी कि समय पर योजना पूर्ण हो जाएगी। अभी सवा साल का समय बचा हुआ है, इसलिए अभी एक्सटेंशन के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।

ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री ने बताया है कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति कुछ ऐसी है की योजनाओं को पाइप लाइन में लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मगर राज्य सरकार ने यह भरोसा दिलाया है कि वह मार्च 2024 तक इस योजना को हर हाल में पूर्ण कर लेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि झारखंड की बात करें तो यहां पर 30% तक काम अभी पूरा हो पाया है। मगर उम्मीद करते हैं कि बाकी बचे सवा साल में इस योजना में तेजी आएगी और समय पर काम पूर्ण हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश की बात की जाए तो 57% काम पूरा हो चुका है। यानी 11 करोड़ घरों तक नल से जल का पानी पहुंच चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर भी इसे तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में हमारी ग्रामीण जनता भी नल से जल का इस्तेमाल कर सकेगी।

झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति के कारण योजना थोड़ा विलंब से शुरू हुआ। हम लोग 61 लाख में लगभग 2000000 घरों तक पानी पहुंचा दिया है। बाकी बची योजनाओं का टेंडर हो चुका है।

जल्दी वर्क ऑर्डर जारी करके योजना पर काम शुरू हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जहां तक एक्सटेंशन की बात है तो यह देखा जाएगा। अगर कुछ घरों में शेष रह जाएगा तो केंद्र सरकार से सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए निवेदन किया जाएगा।