योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ी

84

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की योग करने के दौरान तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार 21 जून को योग दिवस के मौके पर पशुपति कुमार पारस बिहार के वैशाली में योग कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयक खराब हो गई जिसके बाद उनके पीए ने उन्हें पकड़कर सोफा पर बैठाया। इसके कुछ देर बाद ही वह सामान्य हो गए। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के कौनहारा घाट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करने पहुंचे थे।

वह यहां अयोजित कार्यक्रम में योग कर रहे थे कि इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्होंने योग करना बंद कर दिया और आराम करने लगे।

योग करने के दौरान आई समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उनकी गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गयी थी। तब उनके नस में दिक्कत आ रही थी। इसलिए ज्यादा देर तक नहीं बैठ पाये। पशुपति पारस ने कहा कि वह दिल्ली AIIMS में जाकर इलाज कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि परेशानी के बाद भी योग दिवस के मौके पर योग करने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे और योग करने की कोशिश की थी।