इंफाल में केंद्रीय मंत्री के घर के प्रदर्शनकारियों के घर को आग में फूंका

88

मणिपुर में रह रहकर हिंसा हो रही है। इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर को आग लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि ये घटना जिस वक्त हुई केंद्रीय मंत्री घर पर नहीं थे। इंफाल में कर्फ्यू के बावजूद भीड़ मंत्री आवास तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त मंत्री के आवास पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे।

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा है कि राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह की हिंसा में जो लोग शामिल हैं वो अमानवीय हैं। उन्होंने कहा कि इस समय मैं आधिकारक काम से केरल आया हूं। शुक्र है कल रात मेरे इंफाल वाले घर पर कोई घायल नहीं हुआ। हिंसक लोग पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर को नकुसान पहुंचाया गया है।