CP Singh को Honey Trap में फंसाने की कोशिश

रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह के पास आधी रात में एक अज्ञात महिला का वीडियो कॉल  इस  7408335243 no. से आया

598

रांची :  झारखंड में इन दिनों अश्लील वीडियो प्रकरण का मामला सुर्खियों में है. तो वहीं दूसरी तरफ रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह के पास आधी रात में एक अज्ञात महिला का वीडियो कॉल  इस  7408335243 no. से आया, विधायक जैसे ही फोन उठा कर बात करने लगे, दूसरी तरफ से नग्न अवस्था में महिला भाजपा विधायक से अश्लील बातें करने लगी, विधायक फ़ौरन मामले को समझ गए और 30 सेकेण्ड के भीतर ही फोन काट दिया. सुबह अपने कर्मी से उस नंबर की जानकारी ली फिर लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसकी जानकारी विधायक ने एस एस पी को भी दी है.

 

यह भी पढ़ें : Video Viral और Bad Boy Image पर बन्ना का बयान –

 

कानूनी कार्रवाई करने की मांग :-

अपने आवास पर पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जनता की समस्या के समाधान के लिए वह हमेशा तत्पर रहते है और इस वजह से वह सभी लोगों के फोन को उठाते हैं और नहीं उठाने पर उन्हें कॉल बैक करते हैं. उन्होंने कहा कि अश्लील वीडियो कॉल का दुरुपयोग किया जा सकता है. इस लिए इसकी जाँच कर इसपर क़ानूनी कार्रवाई की जाए.

 

ऑडियो कॉल पहले भी आते थे :-

उन्होंने बताया कि इस तरह का वीडियो कॉल पहली बार आया है. लेकिन ऑडियो कॉल पहले आता था. लेकिन इस तरह का केस पहली बार हुआ है. पहले भी कई शिकायत अलग अलग मामले में किया जा चुका है. लेकिन यह मामला गंभीर है. इसकी जाँच हो. ताकि इस तरह की ओछी मानसिकता वाले लोग जो काम करते है. वह आगे ऐसा न करें.

 

राज्य में राजनीति अभी गर्म है :-

गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ अश्लील चैट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर राज्य में राजनीति काफ़ी गर्म है, अब भाजपा विधायक के पास वीडियो कॉल ने तापमान को और भी बढ़ा दिया है.