नई दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी अप एंड डाउन की आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

98

मुरादाबाद : उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जाएगा। त्योहारों के मद्देनजर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें : बोकारो में एकत्र किया गया अमृत कलश रांची रवाना

रेलगाड़ी संख्या 04022 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से 10, 11, 13 व 14 नवम्बर को चलेगी और पांच फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04021 11, 12, 14, 15 व 17 नवम्बर को चलेगी और पांच फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 04022 नई दिल्ली से सहरसा के लिए दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और अगले दिन साढ़े 4 बजे सहरसा पहुंचेंगी। गाड़ी संख्या 04021 सहरसा से नई दिल्ली के लिए सहरसा स्टेशन से शाम 7 बजे चलेगी और अगले दिन रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।