यूपीः बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द

खतौली विधानसभा सीट रिक्त घोषित

108

लखनऊः समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बाद अब मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है।

विधायक विक्रम सैनी अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। अब यह सीट रिक्त कर दी गई है। इस संबंध में यूपी विधानसभा की तरफ से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि खतौली विधानसभा सीट 11 अक्टूबर 2022 से रिक्त घोषित की गई है। विक्रम सैनी को कोर्ट से 11 अक्टूबर को दो साल की सजा मिली थी।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि अदालत से 2 साल की सजा पाए किसी भी जनप्रतिनिधि की सदस्यता स्वतः समाप्त मान ली जाएगी। जैसे ही सूचना विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को मिलती है, विधानसभा अध्यक्ष विधायक की सीट खाली होने की अधिसूचना जारी कर देते हैं।

इसे भी पढ़ेः आयुष प्रवेश घोटालाः योगी सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश