मणिपाल विश्वविद्यालय की चारदीवारी के निर्माण कार्य को लेकर दुकानदारों का हंगामा

जमशेदपुर के बारीडीह बाजार के दुकानदारों ने शनिवार को मणिपाल यूनिवर्सिटी की चारदीवारी के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए काम को रोकवा दिया है

103

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बारीडीह बाजार के दुकानदारों ने शनिवार को मणिपाल यूनिवर्सिटी की चारदीवारी के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए काम को रोकवा दिया है.वही घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे मौके पर पहुंचे और दुकानदारों की मांगों का समर्थन किया. इसी के साथ बारीडीह बाजार संघ के महासचिव सोमनाथ विश्वास ने बताया कि बाजार आने-जाने के लिए एकमात्र यही एक सड़क है और इस सड़क के बंद हो जाने से लोग बाजार तक नहीं पहुंच सकेंगे. साथ ही कभी अगर बाजार में आग लगी, तो दमकल की गाड़ी भी वहां नहीं पहुंच सकेगी. सात ही दुकानदारों को सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी वैन का भी आवागमन बाधित होगा. दुकानदारों ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की है. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि टाटा स्टील को सरकार ने सस्ते कीमत पर जमीन आवंटन किया है. ताकि वह अपने कर्मचारियों को वहां पर रहने दें  पूरे क्षेत्र के क्वार्टरों को किराए पर चढ़ाया जा रहा है जो गलत है. यहां टाटा के प्रति पूरे शहर वासी आस्था रखते हैं. परंतु टाटा स्टील के पदाधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं.

 

ये भी पढ़ें : POCSO ACT : दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा