महबूबा मुफ्ती की पूजा पर बवाल,शिवलिंग पर चढ़ाया जल

महबूबा मुफ्ती ने नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की ,पूरे मंदिर का चक्कर भी लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया

108

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले में यात्रा के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसके बाद उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर भी लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया।

यह भी पढ़े: कुशवाहा ने जेडीयू का दिया तगड़ा झटका

यही नहीं उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा भी की। अब बीजेपी ने मुफ्ती की मंदिर यात्रा को ‘नौटंकी’ बताते हुए उनपर जमकर निशाना साधा है, कहा है कि महबूबा मुफ्ती की मंदिर यात्रा केवल राजनीतिक नौटंकी है।

वहीं महबूबा के इस कदम के बाद कुछ मौलानाओं ने भी महबूबा के इस कदम को इस्लाम के ख़िलाफ़ करार दिया है। महबूबा मुफ्ती ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और किसी के मंदिर जाने पर बवाल नहीं होना चाहिए। यह गंगा-जमुनी तहजीब है। यशपाल शर्मा ने मंदिर बनवाया था। मैं मंदिर अंदर से जाकर देखना चाहती थी। वहां किसी ने बड़े प्यार से मेरे हाथ में लोटा रख दिया। अब किसी ने इतनी श्रद्धा से लोटा रखा तो मैंने जल चढ़ा दिया। यह मेरा मामला है, इसमें ज्यादा बहस करने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि इस घटना से पहले पुंछ जिले में महबूबा मुफ्ती ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी का मकसद देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का नहीं, बल्कि ‘भाजपा राष्ट्र’ बनाने का है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी भारत को ‘बीजेपी राष्ट्र’ बनाने के लिए विपक्षी दलों पर कथित हमले कर रही है, जिस पर उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।