रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी नियोजन नीति को लेकर हंगामा जारी है। भाजपा विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर बैनर और तख्तियां लेकर धरना दिया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक लगातार दूसरे दिन 60-40 नई चाल्टो लिखी टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। गौरतलब है कि बीजेपी के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बीजेपी के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया जाए। साजिश के तहत हमारी योजनाओं और कार्यों में बाधा डाली जा रही है।
•आजसू विधायक लंबोदर महतो ने बिना बिजली मीटर लगाए उपभोक्ताओं से बिजली वसूलने का मुद्दा उठाया।
•बीजेपी विधायकों के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
•इरफान अंसारी ने भवन निर्माण में हो रही अनियमितता का मुद्दा सदन में उठाया।
•सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। प्रश्नकाल जारी है। योजना नीति और 1932 को लेकर भाजपा विधायक हंगामा कर रहे हैं
•झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम का सीधा प्रसारण रोका गया।
•आम्रपाली खदान में सरयू राय ने उठाई ओवरलोडिंग व कोयला चोरी का मामला।
•विपक्ष के लगातार हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। नियोजन नीति व खतियान पर सरकार से जवाब मांगा है। नियोजन नीति को लेकर बीजेपी विधायक वेल में घुसकर हंगामा करते रहते हैं झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सदन में पेसा एक्ट का मुद्दा उठाया जवाब दे रहे हैं मंत्री आलमगीर आलम नियोजन नीति सत्र शुरू। शाही योजना-नीति और खतियान पर बोलते भाजपा विधायक भानु प्रताप।
यह भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव और उनके परिवार को मिली बड़ी राहत