यूपी का ‘आत्मनिर्भर’ बजट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया शानदार बजट

114

नई दिल्ली: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का बजट विधानसभा में पेश कर दिया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं । तो चलिए उन्हीं कुछ महत्वपूर्ण ऐलानों को बताते हैं।
बजट की महत्वपूर्ण बातें
2023-24 में इस बार उत्तर प्रदेश की जीएसडीपी में वृद्धि की दर 19 प्रतिशत अनुमानित की गयी है।
-राज्य में 14 नये मेडिकल कालेजों की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रुपये का आवंटन किया गया है।
-प्रदेश में फार्मा पार्कों की स्थापना एवं विकास हेतु 25 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
– “मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिये 12 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं में टैबलेट- स्मार्टफोन वितरण के लिए 3600 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है।
बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
अगले साल है लोकसभा का चुनाव
आपको बताते चलें कि अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बजट में कई लोक-लुभावन वादे भी किए हैं।


क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने
वहीं इस बजट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘हमने ‘अमृत काल’ का पहला बजट पेश किया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर यूपी को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। यह बजट अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की नींव का काम करेगा।

 


क्या कहा अखिलेश यादव ने

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट को लेकर बयान देते हुए कहा है कि ‘ये बजट दिशाहीन दिखाई देता है। इसमें ना आज की समस्याओं का समाधान और ना ही भविष्य के किसी फैसले को आगे लेकर जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है। इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है’ ।