देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए स्वदेशी वस्तुओं का करें इस्तेमाल : मधू कोड़ा
स्वदेशी जागरण मंच के प्रयासों को कोड़ा दंपति ने की जमकर सराहना
चाईबासा: स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला भ्रमण के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ,सिंहभूम लोक सभा सांसद गीता कोड़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास और स्वदेशी मेला के विभिन्न स्टोलों का अवलोकन किया स्वदेशी जागरण मंच परिवार के मंच से स्वदेशी प्रेमी भाइयों को संदेश दिया संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की इस पहल की मैं सराहना करता हूं ।
स्थानीय कारीगरों के बनें सामानों को खरीदें : मधू कोड़ा
जिस उद्देश्य से संगठन कार्य कर रहा है वह उद्देश्य पूरा हो और स्वदेशी भाव लोगों में इसी तरह बढ़ता रहे देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वदेशी कारीगर एवं स्टॉल धारक आप सिंहभूम जैसे पिछड़े क्षेत्र में पहुंचकर स्टॉल लगाते हैं और हमारे यहां के आम नागरिकों को स्वदेशी प्रेमियों को अपनी वस्तुओं की गुणवत्ता को बताते हैं निश्चित रूप से हमारे क्षेत्र के भी कारीगर और स्वदेशी प्रेमी इसका लाभ लेंगे और हमारे क्षेत्र का भी विकास होगा। स्वदेश में निर्मित ऐसे कई वस्तु हैं जिन की गुणवत्ता को हम आज भी पहचान नहीं पाए हैं और कैसे विदेशी वस्तु हैं जिन्हें हम समझते हैं कि यह स्वदेशी है लेकिन वह स्वदेशी नहीं विदेशी रहती है जैसे हिंदुस्तान लीवर कंपनी के जितने भी निर्मित वस्तु हैं वह सभी विदेशी हैं केवल नाम हिंदुस्तान लीवर है उसके तुलना में हमारे स्वदेश के में निर्मित वस्तुओं का गुणवत्ता काफी अच्छा है जिसे हम नहीं जान पाते हैं जैसे हमारे देश के डाबर, पतंजलि मैं जिसका उपयोग भी करना है और प्रचार-प्रसार भी करना है ।
घर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महिलाओं का योगदान अहम : गीता कोड़ा
सांसद गीता कोड़ा स्वदेशी संदेश देते हुए कहा कि स्वदेशी को अपनाना है भारत को अखंड बनाना है और भाइयों बहनों देश तभी अखंड होगा जब हम स्वदेश में निर्मित वस्तुओं का ही अधिक से अधिक उपयोग करेंगे और उपयोगी नहीं बल्कि उसका प्रचार प्रसार भी हमें करना होगा मैं मेले में देख रही हूं कि मेले भ्रमण में या मेले घूमने आने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या काफी है यह सुखद विषय है कि महिलाएं मेले में आ रही हैं और स्वदेशी वस्तुओं का क्रय भी कर रही होंगी और उसकी गुणवत्ता को जान रहे है क्योंकि घर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महिलाओं का योगदान अहम रहता है और मैं स्थलों का भ्रमण की जिसमें हमने देखा कि कई स्टाल धारक महिलाएं भी हैं और इस मेले में आकर अपने हस्तनिर्मित वस्तुओं का विक्रय कर रही हैं और उसका प्रचार कर रही है ऐसी बहनों को मेरी शुभकामना है देश की महिला जितनी सशक्त होंगी देश उतना सशक्त होगा ।यहां प्रत्येक दिन सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जा रही है जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की प्रस्तुति की जा रही है मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चियों को बच्चों को भी शुभकामना देती हूं कि आप लोग मेला घूमने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देते हुए देशभक्ति के भाव को आगे बढ़ा रहे हैं ।
ये भी रहें मौजूद
जिला 20 सूत्री सदस्य त्रिषानू राय, जिला युवा कांग्रेस यूवा अध्यक्ष प्रीतम बंकीरा भी मौके पर उप रहे,मेला में संयोजक रामअवतार राम रवि, मिलन महतो, दिलीप साव, शशिकांत ठाकुर, कामेश्वर विश्वकर्मा, अरुण कुमार, चंदू राय, श्यामल दास शिव बजाज ,अजय झा,अजय मोहता दिलीप साव, राकेश पोद्दार हेमराज निषाद का योगदान सराहनीय है।
यह भी पढ़ें — चाईबासा जिले के व्यवसायियों ने कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 का किया विरोध