कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक जाली नोट तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शेख सफीक (39) के तौर पर हुई है। बंगाल के हुगली जिला अंतर्गत पांडुआ के रहने वाला शेख राज्य से जाली नोटों की बड़ी खेप ले जाकर मध्य प्रदेश में तस्करी किया करता था। फिलहाल वह मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में गंज बासौदा थाना क्षेत्र में एक किराए का मकान लेकर रहता भी है। कोलकाता पुलिस ने उसे मंगलवार शाम नॉर्थपोर्ट थाना क्षेत्र के स्ट्रैंड बैंक रोड से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के डीसी आईपीएस वी. सोलेमन नेशा कुमार ने बताया है कि उसे देर शाम पुख्ता सूचना के आधार पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 500 रुपये के 300 जाली नोट बरामद किए गए। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है। उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। आईपीसी की धारा 120बी, 489बी और 489सी के तहत मामला दर्ज कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ हो रही है।