रांची : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना – रांची – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ बुधवार से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग टाटीसिलवे – सांकी – बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टाटीसिलवे – मूरी – बरकाकाना होकर चलेगी। यह जानकारी बुधवार को रेलवे के पीआरओ ने दी। बता दे कि बारिश के कारण बरकाकाना-रांची नवनिर्मित रेल लाइन के सिधवार स्टेशन और साकी स्टेशन के बीच पड़ने वाले दाहीदाग हॉल्ट के पास भूस्खलन हुआ है। जिससे बड़ा चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गया है। पत्थर तेज आवाज के साथ 1 अगस्त मंगलवार की शाम रेलवे ट्रैक पर गिरा है। इसलिए इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इस कारण पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के निर्धारित मार्ग में बदलाव किया गया है। ट्रेन 2 अगस्त से अगले आदेश तक अपने बदले रूट पर चलेगी।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में भी शराब घोटाले की जांच में जुटी ईडी