Ranchi रेलवे स्टेशन पहुंची वंदे भारत ट्रेन

212

रांची : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची के लिए आज सुबह रवाना हुई और करीब 12.48 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. हालांकि, आज ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे, यह केवल ट्रायल रन था. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे के करीब खुली थी. पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव हुआ. जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया था. हालांकि, शुरुआत में गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन शेष चार स्टेशनों पर भी इसका ठहराव कुछ देर के लिए हुआ. रेलवे की ओर से जारी ट्रायल के समय सारणी के मुताबिक पटना जंक्शन से यह सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंची. गया में इसका दस मिनट के करीब ठहराव हुआ. सुबह 8.30 बजे गया से खुलकर यह ट्रेन दोपहर 11.30 बजे तक बरकाकाना पहुंची. रांची में यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर पहुंच गयी. फिर दोपहर 2:20 बजे वापसी के लिए खुली ट्रेन की स्पीड 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. हालांकि आज ट्रायल रन के दौरान आम यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश की इजाजत नहीं मिली है. ट्रायल रन पूरी तरह से सुरक्षा और संचालन के मकसद से किया जा रहा है. अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते होगा. ट्रेन में हर तरह की सुविधाएं हैं. AC की भी व्यवस्था है. सबसे बड़ी बात की यह सिर्फ 6 घंटो में राची से पटना की दूरी तय करेगी.

 

ये भी पढ़ें  : Supreme Court : दिल्ली में नहीं चलेगा Ola, Uber और Rapido