IPL 2023 : वेंकटेश अय्यर का शतक बेकार, मुंबई ने केकेआर को हराया

अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरकार किया डेब्यू

110

मुंबई : आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और मुंबई इंडियन्स(MI) के बीच 22वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल दोनों टीम की स्थिती अच्छी नहीं है। अभी तक मुंबई केवल एक मैच जीत पाई है तो दूसरी तरफ कोलकाता है जो अपना पिछला मैच गवां चुकी है। टॉस मुंबई इंडियंस ने जीता। आज के मैच की सबसे महत्वपूर्ण बात ये रही कि आखिरकार सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरूआत अच्छी नहीं रही। केकेआर का पहला झटका एन जगदीशन के रूप में लगा। पांच गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए। छठे ओवर में पीयूष चावना ने रहमानउल्लाह गुरबाज को कैच आउट कर दिया। गुरबाज ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाए। केकेआर को तीसरा झटका नितीश राणा के रूप में लगा। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कप्तान राणा ने 10 गेंदों में 5 रन बनाए। केकेआर की तरफ से दूसरा छोर संभाले रखा वेंकटेश अय्यर ने उन्होंने शतक बनाया और कोलकाता को 186 रन तक पहुंचाने में मदद की।

वेंकटेश अय्यर ने आज शकतीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके लगाए। अय्यर ने केकेआर के उस इंतजार को भी खत्म कर दिया जिसका पिछले 15 सालों हो रहा था। दरअसल, अय्यर केकेआर की तरफ से मात्र दूसरे शतकवीर हैं।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और इशान किशन सलामी बल्लेबाजी करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार शुरुआत की। दोनों ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की।

पांचवे ओवर में सुयश शर्मा ने रोहित को पवेलियन भेज दिया। रोहित 13 गेंदों पर 20 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उमेश यादव ने एक शानदार कैच लिया। इशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली।
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता की जीत का इंतजार बढ़ा दिया है। टीम ने नाइट राइडर्स को मौजूदा सीजन के तीसरे सुपर संडे के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। यह MI की KKR पर 23वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं। मौजूदा सीजन की बात करें तो यह मुंबई की लगातार दूसरी जीत है।