भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

234

बिहार : बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. वह कई दिनों से बीमार थे. उन्हें बिहार में भाजपा का भीष्म पितामह माना जाता था. सुशील मोदी भाजपा के संकटमोचक भी थे. जब-जब भाजपा परेशानी में होती थी, सुशील मोदी आगे आकर रास्ता बनाते थे. लालू यादव से लेकर नीतीश कुमार तक को बड़ी ही शालीनता से घेरते थे. हालांकि, नीतीश कुमार से उनकी दोस्ती की भी खूब चर्चा होती थी. आपको बता दे कि सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 72 वर्षीय बीजेपी नेता कैंसर से पीड़ित थे और इसी वजह से वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं कर रहे थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बीते 3 अप्रैल को खुद के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, “पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.”

 

 

 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी