उपराष्ट्रपति धनखड़ कोलकाता के कालीघाट मंदिर में की पूजा
उपराष्ट्रपति का पद संभालने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है
कोलकाताः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना की।
अगस्त में उपराष्ट्रपति बनने से पहले धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। उपराष्ट्रपति का पद संभालने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है।
Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar inspecting the Guard of Honour on his arrival in Kolkata today. pic.twitter.com/H8ykIeHBW5
— Vice President of India (@VPIndia) November 29, 2022
कोलकाता पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ का स्वागत पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस, पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री बीरबाहा हंसदा और ज्योत्सना मंडी ने किया। इसके बाद धनखड़ को कोलकाता आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar & Dr Sudesh Dhankhar welcomed by Dr C.V. Ananda Bose Ji, Hon'ble Governor of West Bengal, Ms. Birbaha Hansda Ji and Ms. Jyotsna Mandi Ji, Hon'ble Ministers, West Bengal Government, and others on their arrival in Kolkata today. pic.twitter.com/dy09bd2syp
— Vice President of India (@VPIndia) November 29, 2022
इसे भी पढ़ेंः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जल्द ही पहुँचेंगे कोलकाता