राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी से मिले मतकमहातु के ग्रामीण
कहा, जमीन की लड़ाई में न्याय नहीं मिल रहा है, कुछ करिये सर
चाईबासा : चाईबासा शहर से सटे मतकमहातु (महुलसाई) के ग्रामीणों ने बीते बुधवार को रांची जाकर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के उप सचिव रामेश्वर लेयांगी से मुलाकात की और एसटी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। भुक्तभोगियों की ओर से कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मतकमहातु के इन ग्रामीणों की पुश्तैनी एसटी जमीन पर लंबे समय से गैर आदिवासियों का अवैध कब्जा है। सारी जमीनें मतकमहातु में ही हैं। जबकि एक जमीन गितिलपी में अवस्थित है। सदर अंचल, एसडीओ तथा उपायुक्त से भी शिकायत की गयी थी। लेकिन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई। इसलिये हमलोग आपसे इंसाफ की उम्मीद करते हैं। श्री सावैयां ने कहा कि चाईबासा निवासी बनवारी लाल नेवटिया नाम के एक बिजनेसमैन ने मतकमहातु (टुंगरी) में क्रशर प्लांट लगाने के लिये इन ग्रामीणों की करीब सात एकड़ जमीन (पुश्तैनी) उनके पूर्वजों से वर्षों के लिये लीज पर ली थी। लेकिन पांच वर्ष बाद उन्होंने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। क्रशर प्लांट अब बंद हो चुका है। ये जमीनें उसी के अंदर है। जब जमीन वापस मांगी जाती है तो बनवाली लाल नेवटिया फर्जी दस्तावेज दिखाते हुए इन जमीनों को खरीद लिये जाने का दावा करते हैं। जबकि सीएनटी एक्ट कहता है कि हमारे यहां आदिवासी तथा गैर आदिवासी के बीच खरीद-बिक्री हो ही नहीं सकती है। लिहाजा इस मामले की निष्पक्ष जांचकर हमें न्याय दिलाएं। इतना ही नहीं, जिले में भूमि के अवैध हस्तांतरण में संबंधित पदाधिकारी भी शामिल हैं। इस मौके पर भुक्तभोगी भगवान देवगम, चाहत देवगम, विजय देवगम, सुखलाल सावैयां डीबर देवगम मौजूद थे। भुक्तभोगियों ने कहा कि इतनी दौड़ धूप के बाद भी न्याय नहीं मिलता है तो चाईबासा उपायुक्त कार्यालय के सामने बेमियादी आमरण अनशन पर बैठेंगे।
ये भी पढ़ें : 60/40 नियोजन को रद्द करें सरकार, 3-4 ग्रेड नौकरी पर झारखंडियों का अधिकार : मथुरा महतो
उप सचिव ने कहा,अभी राष्ट्रपति दौरा है, बाद में आएं, मामले को देख लेंगे :
रांची के प्रोजेक्ट भवन में भुक्तभोगियों की शिकायत के बाद उप सचिव रामेश्वर लेयांगी ने कहा कि अभी राष्ट्रपति का रांची दौरा है। सारे अफसर उसमें व्यस्त हैं। इसलिये बाद में संपूर्ण दस्तावेज के साथ फिर आएं। मामले को देख लूंगा।