ग्रामीणों ने फर्जी धारा और भूमि अधिग्रहण का किया विरोध

158

चतरा :  प्रखंड के पोकला उर्फ कड़ियाडीह पंचायत के सेरनदाग गांव में सीसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहण किए जाने का कडा विरोध जताया है। विरोध में बाजार टांड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सीसीएल के विरुद्ध जमकर ग्रमीणों द्वारा नारे लागए गए। बताया गया की आम्रपाली- चंद्रगुप्त परियोजना के महाप्रबंधक द्वारा गलत तरीके से गैर कानूनी ढंग से गांव में CBA सेक्शन4,7, 9,11 एवं 12 लगाकर जमीन का अधिग्रहण करने का सडयंत्र रचे जाने की आरोप ग्रमीणों ने लगाया है। जिसे स्थानीय द्वारा कामयाब नहीं होने देने की बात कही गई। ग्रामीणों ने कहा की सीसीएल रात के अंधेरे में नोटिस चिपकाकर ग्रामीणों को धमकी दी जाती है।

सेक्शन लगाने से पूर्व सीसीएल या जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को कोई जानकारी या सहमति नहीं ली गई है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने एक स्वर में कहा की जान देंगे पर सीसीएल को जमीन नहीं देंगे। सेरनदाग में सीसीएल रेलवे लाइन/साइडिंग तथा कोल डंप बनाने का सभी ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया।

फर्जीवाड़ा मामले तथा ग्राम सभा जबरदस्ती कराने पर सांसद सुनील कुमार सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल ग्राम सभा को स्थगित करने की मांग उपायुक्त से किए।चतरा सांसद द्वारा ग्रामीणों से बात करते हुए सभी को आश्वस्त किए की ग्राम सभा ग्रामीणों की इच्छा अनुसार होगी तथा मेरी उपस्थिति में होगी। जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आज की ग्राम सभा को स्थगित किया। इसके लिए सेरनदाग की समस्त ग्रामीण जनता ने सासंद के प्रति आभार जताया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने कहा की ग्राम सभा ग्रामीणों का मौलिक अधिकार है।18 मई को हुए फर्जी ग्राम सभा करने में शामिल कर्मियों पर जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे अन्यथा पार्टी जनआंदोलन करेगी जिसकी जिमेवारी जिला प्रशासन की होगी।

स्थानीय पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी ने कहा की सीसीएल द्वारा सेक्शन 9,11,12 लगाया गया है उसे अविलंब रद्द कर कोल वेयारिंग एक्ट अभिलंब मुक्त करें।पारस कुमार गुप्ता ने कहा की जब हमारे जमीन में कोयला नहीं है तो सीसीएल क्यों सेक्शन 9,11,12 लगाकर ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रही है।

गणेश प्रसाद साहू ऊर्फ ललित साहू ने कहा कि सीसीएल द्वारा ग्रामीणों को दिगभ्रमित किया जा रहा है कभी रेलवे साडिंग बनाने तो कभी पुनर्वास बनाएं जाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीएल फर्जीवाड़ा कर सेक्शन 9,11,12लगाने का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है सीसीएल की सारी काली करतूत कुछ दिनों के बाद सामने आ जाएगी।

धरना प्रदर्शन का भाजपा नेता उज्वल दास ,जीतन राम ने भी समर्थन किया और ग्रामीणों को सजग व संगठित रहने की बात कही है।सीसीएल के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की शाम में विरोध करते हुवे मशाल जुलूस भी निकाला गया था।इस मौके पर मुखिया पति गोपाल महतो,जिला परिषद सदस्य देवंती देवी ,अशोक साहू,देवी, सविता देवी,रेनू देवी, सुषमा देवी,उर्मिला देवी, सुमंती देवी,गुड़िया देवी, गुजरी देवी,यशोदा देवी, एवं ग्रामीणों उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दुकानदारों ने भी समर्थन किया है।सभी लोग अपनी अपनी दुकान बंद कर धरना में शामिल हुए।

छठी बार ग्राम सभा स्थगित किया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्रामीणों से वन अनापत्ति व भूमि अधिग्रहण की सहमति को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण स्थगित कर दिया गया।इसके पूर्व भी पांच बार ग्राम सभा की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन ग्रामीण शामिल नहीं हुए थे और स्वतः ग्रामसभा विफल हो गया। गांव वालो ने स्थानीय सांसद सुनील सिंह,राज्यसभा सांसद आदित्य साव,विधायक किशुन कुमार दास, अंबा प्रसाद को जानकारी एवं ज्ञापन सौंपा गया था।इन प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच का निर्देश दिया और ग्रामीणों के हित को सर्वोपरि बताया है।

 

ये भी पढ़ें : देवघर एयरपोर्ट से 39 दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार