ग्रामीणों ने गीता कोड़ा से किया वादा, भाजपा का करेंगे समर्थन

गीता कोड़ा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

73

जग्गनाथपुर : भारतीय जनता पार्टी की सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा आज जग्गनाथपुर प्रखंड के कोलाईसाई, जीतुगाड़ा,  निश्चिंतपुर, मालुका, पोखरिया, बसिरा, कसिरा, चुरलासाई, डोडाडीह, गांगपुर, मसाविला, लखीपाई, करंजिया, गुमुरिया, बासुदेवपुर, कोंडरकोड़ा, तुरली, बारला, खुटियापाड़ा, हाड़ीभांजा, जैतगढ़ के अलावा कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. ग्रामीणों ने गीता कोड़ा का स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार नाच-गाकर, ढोल-नगाड़े बजाकर और माला पहनाकर बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया.

 

मोदी जी कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं : गीता कोड़ा

ग्रामीणों से बातचीत करते हुए गीता कोड़ा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए काम करते हैं, मोदी जी को देश-विदेश में रह रहे हमारे क्षेत्र के भाइयों की चिंता है. खासकर बाहर काम करने वाले हमारे श्रमिक भाइयों के लिए मोदी जी कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. मोदी जी आदिवासी भाइयों के हितैषी हैं. मोदी जी हम सभी के लिए आवास, राशन, पेयजल, गैस कनेक्शन, किसानों को सहायता, महिलाओं के विकास जैसी कई नई योजनाएं लाए हैं. मैं आप सभी से अपील करने आई हूं कि मोदी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए कमल के निशान पर वोट करें. जिससे कि नरेंद्र मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बने, और हमलोंगों का जीवन सुरक्षित हो सके. वही ग्रामीणों ने गीता कोड़ा जी को पूरा सहयोग देने का वादा किया. ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर गीता कोड़ा ने समाधान का पूरा आश्वासन दिया. जनसंपर्क अभियान में प्रखंड अध्यक्ष रायभूमिज, दिनेश चंद्र नंदी, गोविंद पाठक, मंगल सिंह गिलुवा, धीरज सिंह, शंभू हाजरा. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता भी थे.