पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण 14 मार्च को करेंगे एनएच जाम

पानी की समस्या पर ग्रामीणों ने की बैठक

242

 किरीबुरु, सूत्रकार

 

डीएमएफटी निधि से सारंडा जंगल स्थित छोटानागरा पंचायत के बाईहातु गांव एवं गंगदा पंचायत के दोदारी गांव में रहने वाले लोग इन दिनों पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है. दोनों पंचायतों के 24 गांव व उसके दर्जनों टोला में जलापूर्ति योजना से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

इससे लेकर ग्रामीणों ने 14 मार्च को सलाई चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित विशेष बैठक दुबिल गांव में सारंडा महिला विकास समिति की अध्यक्ष सुनीता देवी और सचिव निलमणी सांडिल की अध्यक्षता में रविवार को हुई।

बैठक में महिलाओं ने बताया की सरकार ने लगभग 10 करोड़ की लागत से बाईहातु में एवं 15 करोड़ की लागत से दोदारी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जलापूर्ति योजना की शुरुवात हुई थी, लेकिन आज घरों में पानी नहीं पहुंच पाया है। गर्मी शुरू होते ही स्थिति और खराब हो गई है। गांव के ज्यादातर चापाकल भी खराब हो चुके है। बैठक में शामिल महिलाओं ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन कर विरोध जताया।

पेयजल के अभाव में ग्रामीण परेशान

महिलाओं ने कहा कि सरकार सिर्फ क्षेत्र में जंगल व पहाड़ों का विनाश हेतु खदानों के खुलवाने पर जोर दे रही है. ऐसा कर गांव क्षेत्र के प्राकृतिक जल श्रोत को खत्म कर रही है।

ग्रामीण खदान व विकास के बाधक नहीं हैं लेकिन खदानों से मिलने वाली डीएमएफटी फंड से गांवों में पानी तक नहीं मिलना भ्रष्टाचार व सरकारी व्यवस्था की पोल खोल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गंगदा पंचायत के दोदारी गांव स्थित जलमीनार से दोदारी गांव को छोड़कर बाकी गांवों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

 

 

यह भी पढ़े: एसएनएमएमसीएच के सफाई कर्मचारी आश्वासन के बाद लौटे काम पर