रबदा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, पंसस मीना, मुन्ना और अज्ञात पर एफआइआर

63

पलामू : लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। बावजूद रविवार को पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के रबदा गांव में 15वीं वित्त आयोग से पीसीसी सड़क निर्माण की आधारशिला रखी गई। मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चैनपुर के बीडीओ नीतीश कुमार भास्कर ने मामला दर्ज कराया है। रबदा पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी एवं कंकारी के पंचायत समिति सदस्य मुन्ना कुमार सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने सोमवार को बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है। आवेदन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रविवार सुबह में रबदा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी ने मनोज चौधरी के घर से रामजी चौधरी के घर तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया था। मौके पर कंकारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुन्ना कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : विकास के लिए सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा दोनों महत्वपूर्ण : सीपी राधाकृष्णन