वीरेंद्र राम की 125 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

भ्रष्टाचार के जरिए कालेधन का साम्राज्य खड़ा करने वाले इंजीनियर वीरेंद्र राम की संपत्ति ईडी जब्त करेगी

282

रांची : भ्रष्टाचार के जरिए कालेधन का साम्राज्य खड़ा करने वाले इंजीनियर वीरेंद्र राम की संपत्ति ईडी जब्त करेगी. ईडी की जांच में खुलासा हुआ था कि ग्रामीण विकास कार्य के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर 125 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अर्जित की.ईडी की कार्रवाई के दौरान खुलासा हुआ था कि वीरेंद्र राम ने टेंडर कमीशन घोटाले के जरिए अरबों की संपत्ति बनाई थी. ईडी न सिर्फ वीरेंद्र राम की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रहा है बल्कि उनके सहयोगी आलोक रंजन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल करने की तैयारी में है. कहा जाता है कि आलोक रंजन वीरेंद्र राम के काले धन का निवेश और प्रबंधन करता था. चाहे पैसा जमा करना हो या खरीदारी के लिए भुगतान करना हो. ईडी वीरेंद्र राम की काली कमाई का ब्योरा भी राज्य सरकार को सौंपेगी ताकि उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके.

 

जमशेदपुर में डुप्लेक्स ई-3 होगी सीज 

वीरेंद्र राम की वाटिका ग्रीन सिटी जमशेदपुर में डुप्लेक्स ई-3 को सीज करेगी. इसका नाम वीरेंद्र राम और उनकी पत्नी राजकुमारी के नाम पर रखा गया है. वीरेंद्र राम के नाम पर पंजीकृत वाटिका ग्रीन सिटी, जमशेदपुर स्थित डुप्लेक्स ई-2 को जब्त कर लिया जाएगा. दिल्ली के साकेत में मकान डी-7 वीरेंद्र राम और उनकी पत्नी के नाम पर है. इसे भी जब्त कर लिया जाएगा. दिल्ली सी ब्लॉक में फ्लैट नंबर-334 जब्त किया जाएगा. पिठोरिया में वीरेंद्र राम के नाम से प्लॉट व वाहन मिला है, जिसे जब्त किया जाएगा. बेटे आयुष के पास फॉर्च्यूनर है, वह भी जब्त हो जाएगा. आयुष के नाम से एक ऑडी ए-6 है जिसे जब्त किया जाना है. पत्नी राजकुमारी के नाम एक ऑडी कार भी है जिसे जब्त कर लिया जाएगा. एक रिश्तेदार पन्नामती देवी के नाम पर एक स्कोडा सु एलिगेंस भी जब्त की जाएगी. रिश्तेदार अंकित साहू के नाम फॉर्च्यूनर है जिसे जब्त कर लिया जाएगा. सुदेश कुमार प्राइवेट लिमिटेड के नाम की इनोवा कार जब्त की जाएगी.

 

ये भी देखें : झारखंड बंद को लेकर सड़क पर उतरे छात्र