विष्णुपुर लोकसभा सीट बनेगी पूर्व पति-पत्नी की लड़ाई की गवाह  

तृणमूल ने बीजेपी सांसद सौमित्र खां के खिलाफ उतारा उनकी पूर्व पत्नी सुजाता को

45

कोलकाता, सूत्रकारः भाजपा सांसद सौमित्र खां ने पिछला लोकसभा चुनाव अपने पत्नी सुजाता मंडल के प्रचार के कारण जीता था। लेकिन पांच साल में बहुत कुछ बदल गया। पार्टी और रिश्ता दोनों ही बदल गया है। इस बार सुजाता मंडल लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद और पूर्व पति सौमित्र के खिलाफ लड़ने जा रही हैं। तृणमूल ने उन्हें विष्णुपुर से टिकट दिया। नतीजतन, विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र पूर्व पति-पत्नी के बीच लड़ाई का गवाह बनने जा रहा है।

राजनीतिक हलकों में सुजाता को सौमित्र की पत्नी के तौर पर अभी भी जाना जाता है। जुलाई 2016 में सौमित्र की शादी बड़जोड़ा की रहने वाली सुजाता से हुई थी। वह विष्णुपुर से तृणमूल सांसद थे।

सौमित्र 2019 में बीजेपी में शामिल हो गये थे। फिर सुजाता भी उस ग्रुप में शामिल हो गईं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कोर्ट के आदेश के कारण सौमित्र अपने क्षेत्र में नहीं जा सके थे। सुजाता ने अकेले ही अभियान संभाला। सौमित्र की जीत हुई। बाद में बीजेपी सांसद ने अपनी जीत का श्रेय सुजाता को दिया।

2021 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, सुजाता ने भाजपा छोड़ दी और सौगत रॉय और कुणाल घोष की मदद से तृणमूल में शामिल हो गईं। उसी दिन, सौमित्र ने अपने साल्टलेक आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा की। वह रोते हुए भी नजर आए। इसके बाद सुजाता और सौमित्र का तलाक का मामला शुरू हुआ। तृणमूल ने विधानसभा चुनाव के लिए सुजाता को भी उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह हार गयीं।

सौमित्र और सुजाता का पिछले साल कोर्ट में तलाक हो गया। पिछले पंचायत चुनाव में सुजाता ने ‘खां’ को छोड़ ‘मंडल’ टाइटल के साथ पहली बार चुनाव लड़ा था। सुजाता ने बांकुड़ा जिला परिषद की सीट नंबर 44 पर जीत हासिल की।

इस बार विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार सुजाता हैं, जिनका दावा है कि वह इस क्षेत्र को अपने हाथ के पिछले हिस्से की तरह जानती हैं। 2019 में सुजाता ने सौमित्र को जिताने के लिए लगभग पूरा इलाका ही जोत दिया था। स्थानीय भाजपा नेतृत्व के एक बड़े हिस्से ने यह स्वीकार किया।

बाद में सुजाता ने बार-बार सौमित्र पर उंगली उठाई। सुजाता ने दावा किया कि सौमित्र की प्रताड़ना के कारण उन्हें आधी रात को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसको लेकर सांसद सौगत रॉय ने संसद में सौमित्र पर कई बार व्यंग्य भी किया। उन्होंने कहा था तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। तुम पागल हो क्योंकि तुम्हारी पत्नी भाग गई।