साधुओं पर हमले के खिलाफ आज सड़क पर उतरेगी विश्व हिंदू परिषद
यह जुलूस सुबोध मल्लिक चौराहा से शुरू होगा जो कि धर्मतल्ला वाई चैनल पर समाप्त होगा।
कोलकाता, सूत्रकार : पुरुलिया में साधुओं पर हुए हमले की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद अब सड़क पर उतर रही है। वह आज (मंगलवार) कोलकाता की सड़कों पर एक जुलूस निकालेगी। इस जुलूस में साधु-संतों के साथ समाज के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यह जुलूस सुबोध मल्लिक चौराहा से शुरू होगा जो कि धर्मतल्ला वाई चैनल पर समाप्त होगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ताओं में से एक सौरीश मुखर्जी का कहना है कि उनका यह प्रर्दशन संतों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए है। उन्होंने बताया कि रैली के बाद कुछ लोग राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मकर संक्रांति के मौके पर बंगाल के गंगासागर में स्नान करने जा रहे यूपी के तीन साधुओं को पुरुलिया जिले के काशीपुर क्षेत्र के गौरांगडीह गांव में भीड़ ने निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीटा था। कुछ स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से साधुओं को भीड़ से उनकी जान बचाई।
सोशल मीडिया पर पिटाई की घटना का वीडियो प्रसारित हुआ, वीडियो में तीनों साधु हाथ जोड़कर भीड़ से जान बख्शने की गुहार लगाते दिख रहे हैं। हालांकि सूत्रकार सामाचार ने इस वीडियो की पुष्टी नहीं की है। भीड़ उन्हें पीटते हुए दिखती है, इसी बीच साधु के कपड़े भी खींच लिए जाते हैं, जिससे वो निर्वस्त्र हो जाते हैं, भीड़ में शामिल कुछ लोग साधु का बाल खींचते हुए भी दिखते हैं। पुरुलिया जिला पुलिस ने साधुओं की पिटाई के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर साधुओं को घेरकर उन पर हमला करने का आरोप है।