Amartya Sen : विश्वभारती ने अमर्त्य सेन को दिया जमीन खाली करने के लिये 15 दिनों का समय

89

बीरभूम : नोबल पुरस्कृत अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को विश्वभारती प्रशासन ने 13 डेसीमल जमीन खाली करने की डेडलाइन दिया है। जानकारी के अनुसार अमर्त्य सेन को बुधवार को विश्वभारती के अधिकारियों ने नोटिस दिया था जिसमें अमर्त्य सेन को विवादित 13 डेसीमील जमीन खाली करने के लिये 15 दिनों का समय दिया गया है। यानी की 6 मई तक जमीन खाली करना होगा। इस दौरान अमर्त्य सेन ने कहा कि वह शांतिनिकेतन लौटने पर विश्वभारती के अधिकारियों से बात करेंगे।

इसे भी पढ़ें : अमित शाह को फोन करने वाले दावे पर बोलीं ममता

बता दें कि इससे पहले विश्वभारती ने नोटिस में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद 17 अप्रैल को अमर्त्य सेन ने विश्वभारती को बताया कि वह जून में विश्वभारती लौटेंगे। वह फिलहाल विदेश में है, लौटने के बाद वह विश्वभारती के अधिकारियों से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि बोलपुर में अमर्त्य सेन के ‘प्रतिची’ नामक मकान की जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है जिसे लेकर जिला प्रशासन पहले ही अमर्त्य सेन के नाम पर 1.38 एकड़ जमीन का नामांतरण किया जा चुका है। बता दें कि विश्वभारती ने अमर्त्य सेन ने उनकी भूमि के 13 डेसीमल जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। अमर्त्य सेन को कई बार उस जमीन को खाली करने के भी नोटिस भेजा गया। वहीं अमर्त्य सेन ने कहा कि यह जमीन उनके पिता की है। उनके पास संबंधित दस्तावेज भी मौजूद हैं। विश्वभारती इसे जबरदस्ती लेना चाहता है।