तीन सीटों पर वोटिंग आज, मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदानकर्मी: के.रवि कुमार

45

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी बूथ व्यवस्थित किये जा चुके हैं। मतदानकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। मतदाताओं को सुविधाजनक ढंग से मतदान केंद्र जाकर मतदान कराने के लिए तमाम उपाये किये गये हैं। रवि कुमार रविवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस फेज में झारखंड के तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े सात जिले समाहित हैं। यहां कुल 58.34 लाख मतदाता हैं। इनमें 29,99,233 पुरुष और 28,35,329 महिला मतदाता हैं। बूथों की संख्या 6705 है। इनमें 575 बूथ शहरी क्षेत्र में और 6130 बूथ ग्रामीण इलाके में हैं। इनमें 73 बूथ महिलाओं, 13 बूथ दिव्यांगों और 13 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे। वहीं 36 यूनिक बूथ हैं, जो उस क्षेत्र की पहचान से जुड़े होंगे। रवि कुमार ने बताया कि पांचवें चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। जिस बूथ पर शाम पांच बजे तक मतदाता कतार में होंगे, उनके मतदान तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी।

 

ये भी पढ़ें : यशस्विनी के समर्थन में प्रियंका गाँधी 22 को रांची आयेंगी