बिहार : बिहार के मधेपुरा लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा और महिषी विधानसभा क्षेत्र शामिल है. यहां पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण में 7 मई को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में हो रहा है मतदान. सहरसा जिला के चार विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्र में सहरसा विधानसभा में 195635 पुरुष मतदाता,180129 महिला मतदाता यानी कि कुल 375772 मतदाता मधेपुरा लोकसभा के लिए कर रहे हैं मतदान. वहीं सोनवर्षा विधानसभा में 164828 पुरुष मतदाता,153595 महिला मतदाता यानी कि कुल 318427 मतदाता मधेपुरा लोकसभा के लिए कर रहे हैं मतदान.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी आज झारखंड दौरे पर, चाईबासा और गुमला में करेंगे चुनावी रैलियां
वहीं महिषी विधानसभा में 157243 पुरुष मतदाता , 149376 महिला मतदाता यानी कि कुल 306624 मतदाता मधेपुरा लोकसभा के लिए कर रहे हैं मतदान. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 182540 पुरुष मतदाता,168950 महिला मतदाता यानी कि कुल 351506 मतदाता खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए कर रहे हैं मतदान. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा सहित चारों विधानसभा में कुल 1390 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 13लाख 60 हजार 546 पुरुष और महिला मतदाता मधेपुरा लोकसभा के लिए मतदान कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार मधेपुरा लोकसभा में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें सहरसा के सहरसा सदर, महिषी एवं सोनवर्षा वहीं मधेपुरा के तीन विधानसभा क्षेत्र जिसमें आलमनगर,बिहारीगंज,एवं मधेपुरा सदर है.