झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई से 1 जून तक 14 सीटों पर होगा मतदान

40

रांची : झारखंड में 13 मई से 1 जून तक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव में 14 सीटों पर मतदान होगा. इनमें से पांच सीटें अनुसूचित जनजाति उम्‍मीदवारों के लिए और एक सीट अनुसूचित जाति के उम्‍मीदवार के लिए आरक्षित होगी. आठ सीटें सामान्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए रहेंगी. निर्वाचन आयोग स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के प्रयोजन से प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में रह रहे जनजातीय लोगों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है.

 

ये भी पढ़ें : जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह