कोलकाता: बेंगलुरु में कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी की ओर से आयोजित रात्रिभोज में माकपा नेता सीताराम येचुरी और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के शामिल होने को लेकर बंगाल में भाजपा और माकपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।
भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने ट्विटर पर सीताराम येचुरी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और माकपा नेता मोहम्मद सलीम को टैग करते हुए लिखा है कि पिछली बार पटना की बैठक के बाद जिस तरह से माकपा के मुखपत्र गणशक्ति से ममता की तस्वीर और उनका जिक्र ही गायब किया गया था, उस तरह से इस बार नहीं होना चाहिए। हमलोग चाहते हैं कि महा विपक्ष बैठक की खबर में सीताराम येचुरी के साथ ममता की तस्वीर छपे।
ट्विटर पर पॉल ने कहा है कि माकपा ने कई बार कहा है कि ममता के हाथ खून से रंगे हैं। तो मैं कॉमरेड्स से पूछना चाहती हूं कि आज की डिनर के बाद उनका क्या कहना है? क्या अभी भी उनका राजनीतिक पार्टनर तृणमूल कांग्रेस लोकतांत्रिक है? कृपया गणशक्ति के पहले पन्ने पर छपने वाली महा विपक्षी बैठक की खबर में ममता बनर्जी की तस्वीर को एडिट करके मत हटाइएगा।
हालांकि इसके जवाब में मोहम्मद सलीम ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात की तस्वीर साझा कर लिखा है कि देखिए कैसे आपके प्रधानमंत्री गुजरात नरसंहार के बाद ममता से मिल रहे थे।
सचिवालय में हाल ही में आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा बैठक के बाद अमित शाह के साथ ममता की तस्वीर भी मोहम्मद सलीम ने साझा की है और लिखा है कि यह हाल की तस्वीर है।
अपने ट्वीट में अग्निमित्रा ने सोनिया गांधी से भी सवाल किया है कि क्या ममता बनर्जी से सोनिया बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या के बारे में एक भी सवाल पूछ सकती हैं।