जल संकट एक वैश्विक समस्या : वाईके दास

जल का संरक्षण सभी की नैतिक जिम्मेदारी: डॉ. ब्रजेश

79

रांची : विश्व जल दिवस पर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) और रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जल संरक्षण विषय पर युवा संवाद सह साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन धुर्वा स्थित कार्यालय परिसर में किया गया।

मौके पर जेएसपीसीबी के सदस्य सचिव वाईके दास ने कहा कि जल संकट एक वैश्विक समस्या है। पूरी दुनिया आज जल के संकट से जूझ रहा है। सभी लोग गिरते हुए भूजल से चिंतित हैं कि कैसे जल के संकट से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों जैसे नल के जल को बेवजह बर्बाद करना, आरओ मशीन के वेस्ट पानी का संरक्षण करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि से काफी हद तक जल संकट से बचा जा सकता है।

राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि जल का संरक्षण करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की ओर से प्रदत्त संसाधनों का उचित प्रयोग करते हुए जितनी आवश्यकता है उतनी पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि जल है तो जीवन है यह केवल नारा नहीं है बल्कि सामूहिक प्रयास करने का सटीक विचार है।

युवा संवाद के बाद जल संरक्षण को लेकर साइकिल रैली का शुभारंभ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय परिसर से किया गया। रैली धुर्वा गोल चक्कर, पुराना विधानसभा, बिरसा चौक होते हुए पुनः कार्यालय में आकर समाप्त हुआ। साइकिल रैली में जल है तो कल है, जल ही जीवन है, एनएसएस ने ठाना है, जल संरक्षण के लिए जगाना है, आज ही निश्चय करें, जल का संचय करें आदि नारे लगे। रैली के बाद सभी ने आसपास के पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर और बाहों के घेरा बनाकर जल संरक्षण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

 

ये भी पढ़ें : पत्थर कारोबारी टिंकल भगत की जमानत अर्जी पर जवाब के लिए झारखंड हाई कोर्ट से ईडी ने मांगा समय