Water Crisis In Ranchi : राजधानी में गहराया जल संकट, 10 लाख लोगों को नहीं मिल रहा पानी

इंजीनियर सिरमटोली पहुंचे,टीम द्वारा मिट्टी हटाई गई

150

रांची : गर्मी बढ़ते ही राजधानी रांची में पानी की कमी शुरू हो गयी है. राजधानी रांची में जल विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बुधवार को शटडाउन लिया, बता दे कि रुक्का वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से निकलने वाली विभिन्न पाइपलाइन में लीकेज की बुधवार को मरम्मत की गई. जिसके कारण राजधानी रांची के 10 लाख लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी आंशिक जलापूर्ति होगी. वहीं, हटिया पाइपलाइन से भी गुरुवार को जलापूर्ति बंद रहेगी। क्योंकि, सैंफर्ड हॉस्पिटल के पास चार नंबर हैवी पाइप लिकेज की मरम्मत और कांटा टोली से बहुबाजार तक पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य होगा. इस कारण और तीन लाख (कुल 10 लाख) की आबादी को पानी नहीं मिलेगा. बता दें कि सिरमटोली फ्लाईओवर के पास नाला खोदकर
बिछाई गई मिट्टी से प्रभावित लोगों की समस्याओं को देखने के लिए इंजीनियरों की एक टीम पहुंची. इंजीनियरों ने पूरी स्थिति का जायजा लिया.

 

बताया गया कि पूरे दिन रुक्का, जुमर ब्रिज, बांस झूड़ रुक्का, रंगलौरी ब्रिज नंबर तीन से निकलने वाली मुख्य राइजिंग पाइपलाइन में वेल्डिंग रिपेयरिंग और एनसीसी कैंपस रुक्का में मरम्मत का काम चलता रहा. देर शाम तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका. इससे रुक्का प्लांट से देर रात से सुबह तक बूटी जलाशय में पानी पहुंचेगा. इसलिए 16 मई को भी शहर में रूक्का पाइपलाइन से आंशिक, अनियमित और आंशिक जलापूर्ति की स्थिति बनी रहेगी. बताया गया कि किसीराम टोली चौक से राजेंद्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर तक फ्लाईओवर एलिवेटेड आरओबी निर्माण कार्य किया जायेगा. इसके लिए भी जलापूर्ति पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम किया जायेगा. इसके कारण सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक हटिया पाइपलाइन से जलापूर्ति ठप रहेगी.

ये भी पढ़ें : आयुक्त ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

हटिया पाइपलाइन से जलापूर्ति बंद होने के कारण कांटाटोली संप, चर्च रोड संप, सिरम टोली संप, डोरंडा संप और अशोक नगर संप में आंशिक जलापूर्ति होगी. इससे कांटाटोली, पत्थलकुदवा समेत दर्जनों इलाकों में पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी. डंगरा टोली, डॉ कामिल बुल्के पथ, आजाद बस्ती, चर्च रोड, कर्बला चौक, बाबूलाइन, पिरगा लाइन, मास्टर लाइन, जीईएल चर्च कंपाउंड, बहुबाजार, कठर टोली, चुनवा टोली, साहू टोली, मकचंद टोली, चुटिया, केतारी बगान, मौलाना आजाद कॉलोनी, कुरैशी मोहल्ला, टमटम टोली, बसर टोली, सिरम टोली, लाल सिरम टोली, क्लब रोड, स्टेशन रोड, डोरंडा, पारस टोली, मणि टोला, निवारणपुर, आनंदपुर, कुसई, घाघरा, अशोक नगर, कडरू, सरना टोली सहित अन्य एक दर्जनभर मोहल्ले पूरी तरह प्रभावित रहेंगे. वही रुक्का से प्रभावित क्षेत्र इरबा, बूटी मोड़, दीपाटोली, कोकर, कांटाटोली, एमईएस नामकुम, रेलवे कॉलोनी हैं. निवारणपुर, मेन रोड, चुटिया, बहु बाजार, हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, लालपुर, बरियातू रोड, रिम्स, मोरहाबादी, अपर बाजार, हरमू रोड, रातू रोड और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.