ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर घोषित करने पर खुशी की लहर, कैबिनेट ने किए और कई फैसले

121

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्रांसजेंडर्स को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. झारखंड में किन्नर समुदाय के लोगों को थर्ड जेंडर घोषित किया जाएगा. ओबीसी कोटे के तहत इन्हें आरक्षण भी दिया जाएगा. इसके के साथ ही इन्हें सरकारी नौकरियों में भी मिलेगा आरक्षण. ट्रांसजेंडरों को झारखंड की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने उन लोगों तक पहुंचने का फैसला लिया है, जिनके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला इसी को दूर करने और आगे बढ़ाने का एक प्रयास है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार सबको समान अधिकार और सम्मान देने में यकीन रखती है. बता दें कि सोरेन सरकार ने किन्नरों को सोशल सिक्योरिटी के तौर पर 1000 रुपये मासिक पेंशन देने का भी फैसला किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई और फैसले किए.

 

ये भी पढ़ें :  तृणमूल ने बनाई आईटी सेल की नई कमेटी