WB Panchayat Election Live : पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल में हिंसा जारी , कई लोगों की मौत और आगजनी

118

पंचायत चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार जारी है। शनिवार की सुबह सात बजे राज्य के पंचायत की 74 हजार सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया, साथ में कई जगहों पर भारी हिंसा भी शुरू हो गई। बंगाल में अलग-अलग इलाकों में पत्थरबाजी, आगजनी के साथ-साथ लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई।  हिंसा के बाद इलाके में भारी तनाव है। गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है। मतदान शुरू होते ही कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ कर दी गई है और मतपत्र लूट लिए गए हैं और आग लगा दी गई है।

12.02 pm : चुनाव के दिन लगातार हत्याएं हुईं। कूचबिहार में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की हत्या। खग्राम-रेजीनगर-मानिकचक-छपरा में 4 तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या। आउशग्राम में सीपीएम कार्यकर्ता की मौत।

11.47 am : मयूरेश्वर में रो रहे हैं चुनाव पदाधिकारी, असहाय मतदान कर्मी

11.37 am : जॉयदेवपुर लोअर प्राइमरी स्कूल, गंगारामपुर, दक्षिण दिनाजपुर में भारी ‘चप्पा वोटिंग’। भयभीत केंद्रीय सेना के जवान! सिपाही ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से हाथ मिलाया और ड्यूटी से मुक्त होने की गुहार लगाई।

11.30 am : दिनहाटा में बूथ के बाहर गोलीबारी!

11.19 am : बीरभूम के मयूरेश्वर में बैलेट पेपर में आग लग गई. मयूरेश्वर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 56 और 57 पर मतपत्र जला दिये गये. मतपेटी को तालाब के पानी में फेंक दिया गया. पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

11. 04 am : कूचबिहार के दिनहाटर के ग्राम वन ग्राम पंचायत में फायरिंग. कालीरपत स्कूल में 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई.

10.42 am : मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में बमबाजी हुई है। निर्दलीय उम्मीदवार अरिजीत दास द्वारा बमबारी और गोलीबारी के आरोप। घटनास्थल पर भारी पुलिस की मौजूदगी। निर्दलीय प्रत्याशी के खेमे में तोड़फोड़ का आरोप।

10.30 am : नदिया के छपरा के कल्याणदाहा में कांग्रेस-तृणमूल झड़प में तृणमूल कार्यकर्ता की मौत। 9  कार्यकर्ता घायल हो गए। तृणमूल ने दावा किया कि वोट देने जाते समय कांग्रेस के उपद्रवियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया। तृणमूल कार्यकर्ता अमजद अली हलसाना को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बम को गेंद समझकर उठाया, ब्लास्ट में दो बच्चे घायल

10.20 am : दक्षिण 24 परगना में गेंद समझकर खेलते समय बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए. काशीपुर थाने इलाके में यह घटना घटी. दोनों घायल बच्चों को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को इलाके में आईएसएफ और तृणमूल के बीच गोलाबारी हुई थी. दावा किया गया कि इलाके में कुछ बम गिरे थे. उस बम को गेंद बनाकर खेलने के दौरान भाई-बहन घायल हो गए.

10.12 am: सीपीएम कार्यकर्ता रजीबुल हक (32) की मौत हो गई है. पूर्वी बर्दवान के आउसग्राम के ब्लॉक नंबर 2 के बिष्णुपुर प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 7 पर शुक्रवार को तृणमूल सीपीएम और तृणमूल सीपीएम के बीच झड़प में रजीबुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें पहले बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में देर रात एनआरएस में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया.

9.41 am: कूचबिहार के गीतलदाहा-2 ग्राम पंचायत में मतदाताओं को बीएसएफ के जवानों द्वारा धमकी देने का आरोप तृणमूल कांग्रेस ने लगाया है. आरोप है कि बीएसएफ के जवानों ने मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की. उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया.

9.25 am: पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही राज्य में अब तक 6 लोगों की हत्या हो चुकी है. इसमें मुर्शिदाबाद में 3, मालदा में 2 और कूचबिहार में एक की हत्या कर दी गयी है. पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर अब 26 तक पहुंच गई है.

9.15 am:कूच बिहार के फोलिमारी में बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पोलिंग एजेंट का नाम माधव विश्वास है. बीजेपी ने टीएमसी समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है.

9.01 am: मुर्शिदाबाद में रानीनगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया है. आरोप है कि माकपा समर्थकों के हमले में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है.

8.49 am: मालदा के मानिकचक के गोपालपुर ग्राम पंचायत के जिशारद टोला में भारी बमबारी हुई है. बमबारी के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृत व्यक्ति का नाम शेख मालेक है.

8.36 am: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा का दौर जारी हो गया है. सुबह से खबर लिखे जाने तक अब तक कुल 5 लोगों की हत्या कर दी गई है, जबकि चुनावी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.

8.21 am: बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा लगातार जारी है. अब हुगली में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को गोली मार दी है.

8.15 am: कूच बिहार में पोलिंग बूथ में आग लगाने की घटना को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है.

8.00 am: राज्य में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान से ही हिंसा जारी है. अभी तक राज्य में चुनावी हिंसा में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किये गये हैं, लेकिन हिंसा जारी है.