पश्चिम बंगाल में इस वक्त चारों ओर सिर्फ हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही है। पंचायत चुनाव की सुबह से कई लोगों की जानें चली गई है। नदिया के छपरा के कल्याणदाहा में कांग्रेस-तृणमूल झड़प में एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी है। वहीं 9 तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गये हैं। इसी बीच तृणमूल का दावा है कि वोट देने जाते समय कांग्रेस के उपद्रवियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया है। आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया है। जब तृणमूल कार्यकर्ता अमजद अली हलसाना को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, आरोप है कि सुबह वोट देने जाते वक्त नादिया के कृष्णानगर के आनंदबास इलाके में बम धमाके होने लगे। दो तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गये हैं। तृणमूल ने सीपीएम पर लगाया हमले का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि बूथ संख्या 232 से कुछ दूरी पर बम विस्फोट हुआ है। गंभीर रूप से घायल 2 तृणमूल कार्यकर्ताओं का शक्तिनगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीपीएम कार्यकर्ता रजीबुल हक (32) की मौत हो गई है। पूर्व बर्दवान के आउसग्राम के ब्लॉक नंबर 2 के बिष्णुपुर प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 7 पर शुक्रवार को तृणमूल सीपीएम और तृणमूल सीपीएम के बीच झड़प में रजीबुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पहले बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दक्षिण 24 परगना में गेंद समझकर खेलते समय बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए। काशीपुर थाने इलाके में यह घटना घटी। दोनों घायल बच्चों को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को इलाके में आईएसएफ और तृणमूल के बीच गोलाबारी हुई थी। दावा किया गया कि इलाके में कुछ बम गिरे थे। नदिया के छपरा के कल्याणदाहा में कांग्रेस-तृणमूल झड़प में तृणमूल कार्यकर्ता की मौत। 9 कार्यकर्ता घायल हो गए। तृणमूल ने दावा किया कि वोट देने जाते समय कांग्रेस के उपद्रवियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया। तृणमूल कार्यकर्ता अमजद अली हलसाना को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में बमबाजी हुई है। निर्दलीय उम्मीदवार अरिजीत दास द्वारा बमबारी और गोलीबारी के आरोप। घटनास्थल पर भारी पुलिस की मौजूदगी। निर्दलीय प्रत्याशी के खेमे में तोड़फोड़ का आरोप। पंचायत चुनाव शुरू होने से कुछ घंटे पहले आधी रात को मुर्शिदाबाद में एक बार फिर एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। राजनगर के झिकरा गांव में कांग्रेस ने तृणमूल कार्यकर्ता यासीन शेख की बम मारकर हत्या कर दी। कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया है।
पंचायत चुनाव की सुबह भी आतंकवाद जारी रहा। उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर के कदंबगाछी में एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक की पिटाई और हत्या का आरोप तृणमूल पर लगा है। निर्दलीय पार्टियों के कैंपों में तोड़फोड़ की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी का शव बरामद कर लिया गया है। खग्राम के रतनपुर से तृणमूल कार्यकर्ता सबीरुद्दीन शेख का शव बरामद किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख की हत्या में तृणमूल कार्यकर्ता सबीरुद्दीन पर आरोप लगा था।