हम टिपरा मोथा के साथ काम करने को तैयार : हिमंता बिस्वा सरमा

8 को त्रिपुरा में होगा शपथ ग्रहण

110

अगरतला : देश के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही अब सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुकि दो राज्य त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन ने पूर्ण रूप से बहुमत हासिल कर लिया था और मेघालय में बीजेपी ने बिना शर्त एनडीपीपी को समर्थन दे दिया है। सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज इसी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि त्रिपुरा में 8 तारीख को और नागालैंड और मेघालय में 7 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा

संवाददाताओं से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि ‘त्रिपुरा को बांटा नहीं जा सकता, मेरा विश्वास है कि त्रिपुरा की नई सरकार और भारत सरकार जनजातीय लोगों की शिकायतों का समाधान करेगी और ज़रूरत पड़ने पर टिपरा मोथा के साथ काम करेगी। समस्या का हल निकालने के लिए हम लोग बैठकर बात करेंगे उसमें कोई समस्या नहीं है’।

आपको बताते चलें कि हिमंता बिस्वा सरमा ने तीनों ही राज्यों के चुनाव में भाजपा की तरफ से जमकर प्रचार भी किया था। उन्हीं के कंधों पर अप्रत्यक्ष तरीके से बीजेपी ने पूरे उत्तर- पूर्व का भार दे दिया है। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी दलों ने हिमंता बिस्वा सरमा को उत्तर-पूर्व राज्यों का सुपर सीएम तक करार दे दिया था।