उत्तर प्रदेश : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह
ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस और समाजादी पार्टी पर जमकर निशान साधा। इन कार्यक्रमों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री श्रीमति गुलाब देवी, निवर्तमान बरेली सांसद संतोष गंगवार, बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, निवर्तमान बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, बदायूं प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य और सीतापुर प्रत्याशी राजेश वर्मा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव को निमंत्रण दिया था, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण दिया था लेकिन वो प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं गए। क्योंकि वो अपने वोट बैंक से डरते हैं उनको डरना है तो डरने दो, उनका डर उन्हीं को मुबारक। हम भाजपा वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं। हमने रामलला का स्वागत किया है।
ये भी पढ़ें : चिराग पासवान ने अंबेडकर की मूर्ति को छुआ…लोगों ने 51 लीटर दूध से धोया