शराब पीने की लिमिट हम तय नहीं कर सकते : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बैन की मांग वाली याचिका   सुप्रीम कोर्ट से एक डॉक्टर ने देशभर में शराब बैन की मां  

89

सुप्रीम कोर्ट से एक डॉक्टर ने देशभर में शराब बैन की मांग की थी । डॉक्टर की दलील थी कि युवा बहुत ज्यादा शराब पी रहे हैं । डेटा का भी हवाला दिया ।  बेंच ने इसपर कहा कि कल को युवा आकर यह भी दलील दे सकता है कि उनके लिए कोई लिमिट नहीं है और जितनी वे पीते हैं, उनके लिए ज्यादा नहीं है.

‘युवा शराब अगर ज्यादा पी रहे हैं तो ये उनकी मर्जी हो सकती है । इसे नियंत्रित करने का काम राज्य का नहीं है.’ एक डॉक्टर की याचिका पर सरकार ने यह बात कही है । वह देशभर में शराब पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे।  सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर डॉक्टर ने युवाओं को शराब पीने से रोकने के लिए आदेश जारी करने की अपील की थी। डॉक्टर की दलील थी कि युवा शराब ज्यादा पी रहे हैं ।  इससे कोर्ट भी हैरान हो गया ।  बेंच ने कहा कि अच्छा, ऐसे तो युवा कल को आकर कहेंगे कि वे तो लिमिट में ही पी रहे हैं और दलील देंगे की जी, ये तो उनके लिए ज्यादा नहीं है ।