हम 15-16 घंटे से इंतजार कर रहे हैं, जबकि दूसरे राज्यों में 2 घंटे में शपथ दिला दी जाती है : चंपई सोरेन

राज्यपाल ने JMM विधायक दल के नेता को शाम साढ़े 5 बजे मिलने का दिया समय

86

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बीच प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने राजभवन में मिलने के लिए शाम 5:30 बजे का समय दिया है. इस दौरान जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर अपनी बहुमत पेश करेंगे. उनके पास बहुमत है और राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है. वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में पेशी चल रही है.

ये भी पढ़ें : ED ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में किया पेश

वही आपको बता दे की इससे पहले चंपई सोरेन ने आज कहा कि राजभवन को नींद से जागना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम 15-16 घंटे से इंतजार कर रहे हैं जबकि दूसरे राज्यों में सरकार बनाने के दावे और आमंत्रण के दो घंटे के भीतर शपथ दिला दी जाती है.’ वह जाहिर तौर पर बिहार का जिक्र कर रहे थे, जहां JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसी दिन वह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA के समर्थन से फिर मुख्यमंत्री बन गए. एक शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘यह (मुख्यमंत्री के बिना कोई राज्य) एक संवैधानिक संकट है…यह अस्वभाविक है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या कोई संवैधानिक संकट है, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सवाल किया, ‘क्या संकट है?’ चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के समर्थन का दावा राज्यपाल से किया है. बाकी वह 47 विधायकों के साथ होने की बात कर रहे हैं.