हमने नीतीश के लिए सभी दरवाजे किए बंद: अमित शाह

अमित शाह पहुंचे बिहार

140

पटना : बिहार में लगातार राजनीतिक समीकरण बदलते रहते है। इसी बदलते समीकरण को साधने के लिए गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे। एकदिवसीय बिहार दौरे पर वाल्मीकि नगर पहुंचे थे। पश्चिम चंपारण में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल बदलने वाले चुप हो जाए।

क्या कहा अमित शाह ने
अमित शाह ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि ‘ ये लालटेन से जो लौ उठी है उसमें पूरा बिहार धधक रहा है। अब नीतीश बाबू में तो हिम्मत नहीं है कि वो लालटेन की लौ को बुझाएं। मगर मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल बदलने वाले चुप हो जाए।

बिहार में हिंसा के मुद्दे को उठाते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। हत्या, अपहरण, डकैती के मामले रोज आ रहे हैं, बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालु हो गई है। PFI जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे, नीतीश बाबू चुप थे। मोदी जी ने PFI पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है’।
नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने, कांग्रेस और RJD के शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है।