हमारी मस्जिद हमने गवाँ दीः ओवैसी

54

नई दिल्लीः असदुद्दीन औवैसी के बयान से अक्सर देश की राजनीति में तहलका तो मचता ही रहता है। और उनकी तरफ से ऐसे बयान की कमी भी नहीं होती है। एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे बवाल मच गया है। उन्होंने एक रैली में कहा कि “नौजवानों मैं तुमसे कह रहा हूँ, हमारी मस्जिद हमने गवाँ दी और वहाँ क्या किया जा रहा है आप देख रहे हैं। नौजवानों, क्या तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती? जहाँ 500 साल हमने बैठकर कुरान-ए-करीम का जिक्र किया हो, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है। नौजवानो, क्या तुमको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है।”

हालांकि औवैसी ने अपने भाषण में एक बार भी अयोध्या का या फिर बाबरी मस्जिद का जिक्र तो नहीं किया लेकिन साफ तौर पर समझा जा सकता है कि दर्द उनके दिल में बाबरी मस्जिद को लेकर ही है।

https://x.com/asadowaisi/status/1741785200630079618?s=20
इसी बीच भाजपा सांसद गिरिराज ने एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा और भगवान राम के डीएनए को याद कराया। गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न प्रवेश कर गया है। ये भारत को तोड़ना चाहते हैं। वह युवाओं को भड़का रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि पूरे देश में भगवान राम का ही डीएनए है। हिंदू-मुसलमान एक ही है। हम सब प्रभु श्रीराम के संतान हैं। हजारों साल सनातन हिंदू धर्म को सताया गया। कभी बाबर तो कभी गजनी तो कभी मुगल आक्रांताओं।

भाजपा सांसद ने कहा कि 22 जनवरी का समय अब सनातन हिंदू पुनर्जागरण का है। जागो और हर घर में दीपक जलाओ। साथ ही यह संकल्प लो कि फिर से कोई बाबर और गजनी नजर उठाकर न देखे।

https://x.com/AHindinews/status/1742043548487393336?s=20
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने भी ओवौसी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों के मन में जो डर पैदा किया जा रहा है ये राजनीति है। अयोध्या में राम मंदिर जरूर बना है लेकिन उसका मतलब ये नहीं है कि कोई किसी और धार्मिक स्थान पर जाकर कब्जा करेगा।”