कर्नाटक के DGP को हम हटायेंगे: डीके शिवकुमार

कर्नाटक के DGP पर भड़के डीके शिवकुमार

94

बेंगलुरु : कर्नाटक में कुछ ही महीनों मे विधानसभा के चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले कर्नाटक में राजनीति माहौल पूरी तरह से गर्म है। अभी से ही नेताओं द्वारा बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है। इसी क्रम में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आती है तो डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने डीके शिवकुमार ने डीजीपी पर आरोप लगाया कि वे सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार का बचाव कर रहे हैं और उनकी पार्टी (कांग्रेस) के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डीजीपी के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।

शिवकुमार ने कहा कि तत्काल प्रभाव से डीजीपी के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग (ECI) को डीजीपी को हटा देना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, डीके शिवकुमार ने आगे कहा, ”उन्होंने (डीजीपी) सेवा में तीन साल पूरे कर लिए हैं। आप कितने दिन उन्हें रखना और उनकी पूजा करना चाहते हैं। उन्होंने हमारे खिलाफ 25 से ज्यादा मामले दर्ज कराए हैं।” इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके खिलाफ एक्शन लेगी अगर सत्ता में वापस आती है।
आपको बताते चलें कि कर्नाटक में मई से पहले विधानसभा चुनाव होना है। इस लिहाज से चुनाव में अब बहुत कम दिन बचे हैं। उससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से डीजीपी को लेकर यह चेतावनी सामने आई है। इस बयान के बाद बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर होने का मौका मिल गया है।