कोलकाताः राजधानी समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में शनिवार से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से बेहाल राज्य वासियों निजात मिली है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अलीपुर मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बताया कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 11.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों के साथ उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सतह परिसंचरण के गठन और 7.8 पर स्थित होने के कारण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव के कारण अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि बंगाल में मानसून ने दस्तक दे दी है।
मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, न्यूनतम तापमान गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जबकि अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और ये आगे भी जारी रहेगी। रविवार को कोलकाता के बड़ाबाजार, दमदम, कांकुड़गाछी, खिदिरपुर जैसे इलाके में जलजमाव हो गया है।
कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बॉलीगंज में 14 एमएम, धापा में 8 एमएम, उल्टाडांगा में 6 एमएम, पामबाजार में 8 एमएम, ठनठनिया 11 एमएम, मानिकतल्ला में 14 एमएम, दत्ताबागान में 13 एमएम, बीरपाड़ा में 4 एमएम और पाटुली में 7 एमएम बारिश दर्ज हुई है।