Weather Forecast: झारखंड में आज बारिश-बिजली का अलर्ट, तेज हवा की भी संभावना

106

रांची : झारखंड में इन दिनों मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है. एक ओर जहां तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर झारखंड में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है, जहां पिछले दो दिनों से कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. झारखंड में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राजधानी रांची समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश सिमडेगा जिले में 5.4 मिमी हुई, सबसे ज्यादा तापमान गोड्डा जिले में, सबसे कम तापमान गढ़वा जिले में रिकॉर्ड किया गया और अगर आज के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश होगी. संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन के कारण झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. आज कई जिलों में बारिश के साथ-साथ आंधी भी आएगी.

ये भी पढ़ें : कल्पना सोरेन आज गांडेय में झामुमो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी

आंधी-तूफान की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसमें सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, रांची और खूंटी शामिल हैं. इन जिलों में लोगों को तेज हवाओं और तूफान से खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. इस समय कोशिश करें कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें। पिछले 24 घंटों में जमशेदपुर के मौसम की बात करें तो पूरे दिन तेज हवाएं चलीं और हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहाना रहा और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली, जबकि रात में लोगों को ओढ़ना पड़ा. चादरें. सोने की जरुरत थी. आज जमशेदपुर में सुबह से ही तेज धूप है, जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.