रांची : राजधानी रांची में शुक्रवार से तापमान बढ़ेगा, मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जो आगामी 22 अप्रैल तक 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा. जो 21 अप्रैल को 40 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा. गुरुवार को तापमान 36.2 डिग्री था, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में तापमान में थोड़ी गिरावट हुई, लेकिन तेज यूवी किरणों के कारण 11 से 3 बजे तक झुलसा देने वाली गर्मी महसूस हुई. मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और बढ़ेगा. कई जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग ने 19 से 21 अप्रैल तक कोल्हान प्रमंडल में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि रांची में लू को लेकर अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. सबसे अधिक तापमान सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया है. सरायकेला में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों ने अपनी समय सारिणी में बदलाव करना शुरू कर दिया है. कई स्कूलों ने सुबह स्कूल पहुंचने और दोपहर को निकलने का समय बदल दिया है. वहीं, कई स्कूल जल्द ही अगले सप्ताह से समय में बदलाव करेंगे.
ये भी पढ़ें : गोड्डा में पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत
डीएवी आलोक, डीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी बरियातू, जेवीएम श्यामली, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और कैराली स्कूल ने पहले ही सुबह के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है. डीएवी बरियातू में सुबह 8 बजे से कक्षाओं का संचालन होता था। अब 7.30 कर दिया गया है. डीएवी आलोक में 8.10 की बजाए सुबह 7 बजे से कक्षाएं चल रही हैं. इसी तरह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 7.40 की बजाय 7 बजे से, जेवीएम श्यामली में 8 बजे की बजाय 7 बजे से और आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में 8 की जगह अब सुबह 6 बजे से कक्षाओं का संचालन हो रहा है. चिलचिलाती धूप से दोपहर में सड़कों पर आवागमन कम हो जा रहा है. गुरुवार को सूरज देव का तेवर तल्ख नजर आया. रांची का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आमतौर पर रांची का मौसम गर्मी में भी सुबह-शाम ठीक ही रहता था किंतु कुछ सालों से शहर में तपिश बढ़ती जा रही है. हाल के कुछ सालों से यहां पर भी धूप तीखी खिल रही है. इससे जन-जीवन प्रभावित होने लगा है. इस शहर में भी दोपहर में लोग घरों से निकलने में कतराने लगे हैं. गर्मी की वजह से लोग परेशान नजर आने लगे हैं.