एंबुलेंस से लाई गई बारात, स्ट्रेचर पर बैठ रचाई शादी

331

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा में हुई एक अनोखी शादी सुर्खियों में है. दरअसल, यहां दूल्हा एंबुलेंस में अपनी दुल्हन को ब्याहने पहुंचा. स्ट्रेचर पर लेट कर शादी की रस्में निभाई गई. यह पूरा मामला गढ़वा के कांडी थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलोपाती गांव का है. इस गांव के रहने वाले सुदर्शन मिश्र के बेटे चंद्रेश मिश्र की शादी पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बन गई है. मिली जानकारी के मुताबिक चन्द्रेश की शादी पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पनेरीबांध गांव निवासी मिथिलेश मिश्र की बेटी प्रेरणा के साथ 25 जून को तय हुई थी. शादी संबंधी खरीदारी के दौरान कार दुर्घटना में वह घायल हो गया. उसका कूल्हा खिसक गया और उसमें फ्रैक्टर भी हो गया. जिसमें रॉड लगाया गया. बावजूद इसके, चंद्रेश ने न केवल 25 जून को एंबुलेंस से पहुंचकर शादी की बल्कि 22 को उसका तिलक भी हुआ.

 

ये भी पढ़ें :  NIA के हत्थे चढ़ा कुख्यात माओवादी प्रद्युमन शर्मा का सहयोगी

 

23 जून को था तिलकोत्सव :

गौरतलब है कि दुर्घटना के अगले दिन ही 23 जून को तिलकोत्सव था. दुर्घटना के मद्देनजर परिजनों ने तारीख आगे बढ़ाने की बात कही. लेकिन सभी वैवाहिक कार्यक्रम निर्धारित समय पर संपन्न कराने पर चन्द्रेश अड़ गया. 23 जून को 4 आदमी का सहारा लेकर उसने तिलक समारोह में भाग लिया. इसी तरह 25 जून को एक एंबुलेंस मंगाकर दूल्हा उसी से बारात गया. विवाह के मुहूर्त पर एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर उठाकर दूल्हे को विवाह मंडप तक ले जाया गया. स्ट्रेचर पर ही दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई. संक्षिप्त कर्मकांड के बाद दर्द से परेशान दूल्हा चंद्रेश ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने की रस्म अदा की. शादी के बाद उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

 

25 जून को एंबुलेंस से गया बारात :

22 जून को दुर्घटना में घायल होने के अगले दिन अपना तिलक कराने और उसके बाद 25 जून को एंबुलेंस से पहुंचकर शादी की रस्म अदा करनेवाले दूल्हे चंद्रेश की चर्चा पूरे इलाके में है. दुल्हन की मांग भरने के बाद चंद्रेश को वापस अस्पताल ले जाया गया. 25 जून को एक एंबुलेंस मंगाकर उसी से बारात गया. स्ट्रेचर पर ही दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनायी. संक्षिप्त कर्मकांड के बाद दर्द से परेशान चंद्रेश ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने का रस्म अदा की. शादी के बाद उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.