प.बंगालः कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू

अधीर रंजन चौधरी ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी

140

कोलकाताः पूर्व घोषणा के मुताबिक कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पश्चिम बंगाल पहुंच गयी है। बुधवार को प. बंगाल में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर से शुरू हुई। बंगाल में इस यात्रा का नाम बदलकर ‘सागर से पहाड़ तक’ कर दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार की सुबह इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी। राज्य में यह यात्रा लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इस दिन शुरू हुई ‘सागर से पहाड़ तक’ 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग पहुंचेगी। जहां उसी दिन नेताजी जयंती पर एक कार्यकर्म का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ यहां समाप्त होगी।

इसे भी पढ़ेः अणुव्रत की अनुपस्थिति से बीरभूम में कमजोर पड़ी टीएमसी (TMC)

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी बंगाल में इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं।

बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर से शुरू ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन कांग्रेस की यात्रा में टीएमसी शामिल नहीं हुई।

इस पर कांग्रेस नेता अधीर ने टीएमसी की आलोचना की। बता दें कि
कांग्रेस ने टीएमसी, वाम मोर्चा समते सभी बीजेपी विरोधी पार्टियों को अपनी यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया है।