कोलकाता,सूत्रकार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश को नौ नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। इनमें दक्षिण मध्य रेलवे की दो, पश्चिम बंगाल की दो, साथ ही ओडिशा, गुजरात, राजस्थान की एक-एक ट्रेन शामिल हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहे। बंगाल में बस कुछ ही दिनों में दुर्गापूजा की शुरूआत हो जाएगी। उससे पहले कहीं ना कहीं ये दो बंदे भारत एक्सप्रेस सौगात की तरह हैं। एक वंदे भारत ट्रेन रांची से हावड़ा की ओर आयेगी तो दूसरी ट्रेन पटना से हावड़ा स्टेशन।
वहीं खड़गपुर स्टेशन में स्वागत के लिए खुद सांसद दिलीप घोष मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सूत्रकार समाचार से बात करते हुए कहा कि एक तरफ ममता बनर्जी कहती हैं कि केंद्र सरकार कुछ राज्य को देती नहीं है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने अब तक पश्चिम बंगाल को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दे दिया है। दो तो आज ही शुरू हो रही है।
वहीं ट्रेन में यात्रा कर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने सूत्रकार समाचार से बात करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री और रेलमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि पूरे देश में रेल का जाल बिछायेंगे। आज एक साथ हमने नौ वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत की है।
उन्होंने स्टेशनों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि रांची से हावड़ा स्टेशन के बीच अब छह स्टापेज होगा। पहले यह चार स्टापेज था। इसमें चांडिल और कोटशिला स्टेशन पर भी ट्रेन ठहराव का निर्णय लिया गया है। रांची से हावड़ा की दूरी 463 किलोमीटर है। ट्रेन की औसतन गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
किराये के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बिना खाना के चेयरकार के लिए 1030 और एग्जीक्यूटिव के लिए 2045 रुपये देना होगा किराया। यात्रियों को चेयरकार में सफर करने के लिए 1030 रुपये देने होंगे, जहां फूडिंग के साथ 1155 रुपये लगेंगे वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को 2045 रुपये देने होंगे। जबकि फूडिंग के साथ 2200 रुपये किराया देना होगा।