पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्ष 2023 का रिजल्ट जारी

कुल 89.25 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण

76

कोलकाताः पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम बुधवार को जारी किए गए हैं।  उच्च माध्यमिक परीक्षा में कुल 89.25 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस  बार 12वीं की परीक्षा में नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के छात्र शुभ्रांशु सरदार पूरे राज्य में प्रथम हुआ है।

इसके अलावा राज्य में जो 87 छात्र-छात्राएं टॉप 10 में हैं उसमें से नौ नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के ही हैं। इसके पहले घोषित हुए माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में भी रामकृष्ण मिशन का शानदार प्रदर्शन रहा था।

12वीं की परीक्षा में बांकुड़ा की सुषमा पाल और उत्तर दिनाजपुर की अबू समा संयुक्त दूसरे नंबर पर हैं। उनका अंक 495 है।

तीसरे स्थान पर तीन लोग हैं। इनमें तमलुक की चंद्रबिंदु माइती, बालुरघाट की अनुसूया साहा और अलीपुरद्वार की पियाली दास प्रमुख हैं। इनकी प्राप्त संख्या 494 है।

12वीं के परीक्षाार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं।

बता दें, इस बार 12वीं की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च तक किया गया था।

बुधवार की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित किए गए। हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने 12वीं के नतीजों की घोषणा की। इस साल कुल परीक्षार्थियों की संख्या 8 लाख 52 हजार 444 थी। उत्तीर्ण दर   89.25 फीसदी है।

इनमें लड़कों का उत्तीर्ण दर 91 फीसदी और लड़कियों का पास रेट 86 फीसदी है। राज्य के 11 जिलों में उत्तीर्ण रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। उत्तीर्ण दर में जिलों में पूर्व मेदिनीपुर प्रथम स्थान पर है।

इस साल उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सराहनीय सफलता से विद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक बेहद खुश हैं। इस स्कूल से शुभ्रांशु सरदार प्रदेश में प्रथम बने हैं। उन्होंने 500 में से 496 अंक हासिल किया है।

इसी तरह से नरेंद्रपुर के नरेंद्रनाथ बनर्जी चौथे स्थान पर रहें। उनका नंबर 493 है। नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के अर्कदीप घारा ने प्रदेश में 491 अंक हासिल किए हैं।

इसी तरह से बितन शाशमल, अर्क घोष और अभिरूप पाल 490 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे। नरेंद्रपुर के ही सैयद सकलैन कबीर ने 489 अंक प्राप्त कर 12वीं की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया. सायन साहा और अर्कप्रतिम दे उच्च माध्यमिक में 488 अंक प्राप्तकर राज्य में नौवें स्थान पर रहे हैं।

नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल के प्रधानाध्यापक स्वामी स्टेशानंद ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, बहुत खुशी की खबर है। हमें उम्मीद थी कि 2015 के बाद इस बार शायद हमारा विद्यार्थी फिर से मेधा सूची में आएगा।

उम्मीद थी कि लड़के अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उच्च माध्यमिक में हमारे ही स्कूल का छात्र अव्वल करेगा और हमारे स्कूल के नौ छात्र टॉप 10 में आएंगे।