जब वर्दी पहनकर नाचे SHO साहब, Video हुआ वायरल

इंस्पेक्टर श्रीनिवास नारायणा थाने के एसएचओ हैं

122

नई दिल्ली । आज का दौर सोशल मीडिया का दौर माना जाता है। यहां आपने कुछ किया की अगले ही पल आप हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा जाएंगे। वैसे तो यह एक तरह से सही भी है पर जरूरी नहीं की आप सही रूप में प्रसिद्ध हो बल्कि कभी-कभी हम ट्रोल भी हो जाते हैं। जिसका असर हमारे जीवन के साथ-साथ हमारे करियर पर भी पड़ता है।

यह भी पढ़े :  हरियाणा: बाल-बाल बचे डिप्टी CM

ऐसा ही कुछ देखने को मिला दिल्ली में जहां दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां इंस्पेक्टर “मेरे बालम थानेदार” गाने पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं। इंस्पेक्टर श्रीनिवास नारायणा थाने के एसएचओ हैं। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था। एसचओ ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी ले रखी थी फिर भी वो इस कार्यक्रम में वर्दी में दिख रहे हैं।

अब यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इंस्पेक्टर के डांस को लाजवाब बता रहा है तो कोई काूनन की अवहेलना बता रहा है।  बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की पुलिस की डीएसपी मोनिका यादव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में वह डांस करते हुए नजर आ रही थीं। मोनिका ने ये वीडियो पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, इसके बाद सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर वायल हो गया था। मोनिका ने अपने पोस्ट में लिखा कि माफ करिए, मैं डांस में अच्छी नहीं हूं। लेकिन मैं अपने को गाने पर डांस करने से रोक भी नहीं सकती। डीएसपी मोनिका डांस करते वक्त वर्दी में नहीं थीं, इसलिए कोई विवाद नहीं हुआ था।

लेकिन SHO साहब वर्दी में दिख रहे हैं। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम में “मेरे बालम थानेदार” गाना बज रहा है। इस गाने पर एक महिला डांस कर रही है। वहीं उस महिला के साथ इंस्पेक्टर भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां पर अन्य पुलिस कर्मी भी खड़े नजर आते हैं। इंस्पेक्टर ने पुलिस की वर्दी के साथ पुलिस की टोपी भी पहन रखी हैं।

चूंकि  इंस्पेक्टर ने पुलिस की वर्दी पहनकर डांस किया है। इसलिए लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि इसपर अभी तक पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। हालांकि पुलिस अधिकारी ने इस फंक्शन के लिए बकायदा विभाग के अधिकारियों से छुट्टी ले रखी थी। पर विवाद छुट्टी पर नहीं बल्कि उनके वर्दी पहनने पर हो रही है।